मधुबनीः बिहार केमधुबनीमें पांच शातिर अपराधी को पुलिस ने अपराध की साजिश रचते गिरफ्तार (criminals arrested in Madhubani) कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 5 मोबाइल और दो बाइक जब्त किया है. एसपी सुशील कुमार ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भैरवस्थान थानान्तर्गत समीया स्थित गैरेज के पास 5-6 अपराधकर्मी डकैती की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Madhubani Robbery: घर में घुसकर डकैतों ने लूटे 10 लाख के सामान, बम फोड़कर फैलाई दहशत
डकैती की योजना बना रहे थे बदमाशः एसपी ने सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. अपराधकर्मियों को बौकू झा अपने घर में लेकर गया हुआ है तथा वहीं घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस टीम के पहुंचते ही बौकू झा अफरा-तफरी कर भागने लगा. उसे व सभी अपराधकर्मियों को पकड़ कर अपने कब्जे में लिया गया.
सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गयाः गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ भैरवस्थान थाना में मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में गौरी शंकर यादव 22 वर्ष घर रामनगर कालिकापुर, दूसरा सत्यनारायण पंजियार उम्र 19 वर्ष पिता-जुगुतलाल पंजियार विसहरिया, राहुल कुमार यादव उम्र 18 वर्ष पिता-राम शंकर यादव, घर मेंहथ नवटोलिया, शिव कुमार झा उर्फ बौकू झा उम्र 58 वर्ष पिता-स्व. महेश झा, मेंहथ नवटोलिया, विजय कुमार उम्र 19 वर्ष पिता वसंत मुखिया, घर मेंहथ नवटोलिया शामिल हैं.
तीन गिरफ्तार अपराधियों पर पूर्व में भी मामला दर्जः गिरफ्तार अपराधियों में गौरी शंकर यादव, सत्यनारायण पंजियार, राहुल कुमार यादव पर पूर्व में भी अपराधिक घटना का मामला दर्ज हैं. इन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी होने से बड़े लूट कांड होने से समय रहते बच गया. सभी शातिर अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे.
"गुप्त सूचना मिली थी कि भैरवस्थान थानान्तर्गत समीया स्थित गैरेज के पास 5-6 अपराधकर्मी डकैती की योजना बना रहे थे. इसके बाद विशेष टीम गठित कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से गोली और पिस्तौल भी बरामद हुआ है"-सुशील कुमार, एसपी, मधुबनी