मधुबनी:बिहार केमधुबनीमें पुलिस के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान (Special Raid Operation In Madhubani) चलाया गया. जिले के देवधा थाना क्षेत्र में जयप्रकाश यादव से लूट का प्रयास एवं फायरिंग करने के मामले में संलिप्त दो अपराधी को गिरफ्तार किया. वहीं राजनगर थाना क्षेत्र में संजीत यादव हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधियो को भी गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है.
ये भी पढ़ें:मधुबनी में दारोगा के घर में डकैती, हथियार के बल पर बंधक बनाकर लाखों की लूट
एसपी के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी: एसपी के अनुसार बीते 22 फरवरी को देवधा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जयप्रकाश यादव से रुपये लूटने का प्रयास किया था. अपराधियों ने रुपये नहीं देने पर फायरिंग की थी. हालांकि जयप्रकाश यादव को गोली नहीं लगी. इस कांड में संलिप्त प्रदीप कुमार सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं विशेष अभियान में 30 मई को इस कांड में संलिप्त अभियुक्त देवधा थाना क्षेत्र के पिटवा टोल निवासी राकेश यादव उर्फ कारी यादव एवं सुनील कुमार उर्फ गुरु को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं फायर किया गया एक खोखा बरामद किया है. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. राकेश लूटकांड और आर्म्स एक्ट में पहले भी संलिप्त रहा है. अभियुक्त सुनील शराब कांड में जेल जा चुका है.