मधुबनी : बिहार के मधुबनी में दो पक्षों में झगड़े को शान्त कराने की कोशिश करने गए व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई. घटना राजनगर थाना क्षेत्र के न्यू चकदह के 12 नम्बर गुमती के पास की है. मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय बिजली दुकानदार जगदीश चौधरी के रूप में हुई है.
Madhubani Crime : झगड़ा शांत कराने पहुंचे युवक को लगी गोली, अस्पताल में मौत, इलाके में आक्रोश - राजनगर थाना पुलिस
बिहार के मधुबनी में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े को शांत कराने पहुंचे युवक की गोली लगने से मौत हो गई. उसने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस वारदात को लेकर जांच कर रही है.
Published : Sep 21, 2023, 9:49 PM IST
झगड़ा शांत कराने गए युवक की गोली लगने से मौत : वारदात की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस एवं राजनगर थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस प्रशासन द्वारा जरूरी कार्रवाई प्रारम्भ की गई है. नगर थाना अध्यक्ष राजा एवं राजनगर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थलपर पहुंच मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है.
वारदात से लोगों में आक्रोश : दोनों अस्पताल पहुंचे राजनगर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि''आपसी विवाद में हो रहे झगड़े को छुड़ाने गए एक युवक की गोली लगने से, अस्पताल जाते समय, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. घटना की सूचना मिलते हैं लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई है. लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है.''
मधुबनी में अपराधी बेलगाम : बता दें जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. हत्या लूट की घटनाएं आम हो गई हैं. फिलहाल पुलिस अस्पताल से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अब देखना है पुलिस प्रशासन कब इस घटना का आरोपी को गिरफ्तार कर पाती है.