मधुबनीः बिहार के मधुबनी में शर्मनाक घटना सामने आई है. एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट और शरीर पर चाकू से वारकर जख्मी कर दिया और फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता को परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
कमरे का दरवाजा तोड़कर घुसा आरोपीः घटना जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. पीड़िता के देवर ने घटना के बारे में बताया कि महिला गुरुवार की रात अपने कमरे में सो रही थी. इसी दौरान गांव के ही युवक दरवाजा तोड़कर कमरे में घुस गया. पहले तो महिला से मारपीट की इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जाते-जाते चाकू से वारकर फरार हो गया.
डीएमसीएच में जिंदगी से लड़ रही पीड़िताः महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. महिला खून से लथपथ पड़ी थी. महिला डीएमसीएच में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पीड़िता के पति का दोस्त ही है, जिसने ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने एक आरोपी का दबोचा : महिला से दुष्कर्म के मामले में घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है.