मधुबनी:एक बार फिर मानवता को शर्मसारकरने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को डायन बताकर मैला पिलाने का शर्मनाक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन ईटीवी भारत आपको ये वीडियो नहीं दिखा सकता है. इस वीडियो में एक महिला की पिटाई करते हुए कुछ लोग उसे जबरन मैला पिलाते दिख रहे हैं.
मधुबनी में महिला को डायन बताकर मैला पिलाया:वहीं वीडियो वायरल होने के बाद 12 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी करने का एसपी ने आदेश दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज के बीते मंगलवार की बताई जा रही है. लेकिन वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है. अब पीड़ित महिला ने नगर थाना में आवेदन देखकर न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद एसपी ने यह सख्त आदेश दिया है.
12 आरोपियों के गिरफ्तारी के आदेश: अपने दिए गए आवेदन में महिला ने बताया है कि मंगलवार की सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने डायन बताकर उसके साथ गाली-गलौज मारपीट करने लगे. फिर पंचायत बुलाने की बात कही गई. जब उसने ऐसा करने से मना किया तो यह लोग जबरन पकड़कर गाली गलौज देते हुए एक तालाब की ओर ले गए. महिला की बेरहमी से पिटाई की गई.