मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में पुलिस ने हथियार के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. लौकही थाना क्षेत्र के केरियौत चौक पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन शराब तस्कर आपस में मारपीट कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी थी.
इसे भी पढ़ेंः Madhubani Crime : वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने युवक को दबोचा- 'जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद'
क्या है मामलाः पुलिस को सूचना मिली थी लौकही थाना क्षेत्र के केरियौत चौक तीन शराब तस्कर आपस में मारपीट कर रहे हैं. हथियार लहराने की भी खबर थी. लौकही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते हैं सभी शराब तस्कर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार इनलोगों के साथ रहा तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
कट्टा और कारतूस मिलाः गिरफ्तार किये गये दोनों बदमाशों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक लोडेड कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के केरियौत निवासी कुलदीप कुमार एवं थारुआही गांव निवासी फूल कांत कुमार के रूप में की गई है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
हथियार से लेस रहते हैं तस्करः फुलपरस डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि "लौकही थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. थाना अध्यक्ष रमेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी करने पहुंची. दो शराब तस्कर को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तीसरा फरार हो गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है."बता दें कि शराब तस्कर अपने साथ हथियार भी रखते हैं. कई बार घिर जाने पर पुलिस भी फायरिंग की घटना को अंजाम दे चुके हैं.