मधुबनी: बिहार के मधुबनी में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. मधुबनी में एसडीओ के प्राइवेट चालक की हत्या कर दी गई. जिले के फउलपरास थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने फुल्परास एसडीओ के प्राइवेट ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक चालक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवा बरही गांव निवासी मो. शकील के रूप में हुई है.
मधुबनी में एसडीओ के प्राइवेट चालक की हत्या: दरअसल 25 दिसंबर की देर शाम फुलपरास लोहिया चौक पर बेखौफ अपराधियों ने ड्राइवर को गोली मार दी, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान गंभीर स्थिति होने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई.
घटना से परिजनों में कोहराम: इधर इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो है. मृतक चालक फुलपरास एसडीओ के प्राइवेट चालक के रूप में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लोगों का कहना है कि फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है. बताया कि थाना क्षेत्र में इससे पहले भी हत्या की घटना को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई खास एक्शन नहीं लिया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस:हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल ड्राइवर की हत्या क्यों की गई, इसके बारे में कुछ पता नहीं लग सका है. वहीं अज्ञात अपराधियों की तलाश को लेकर पुलिस की तरफ से छानबीन की जा रही है.
पढ़ें:पटना में एक व्यक्ति की सिर में गोली मारकर हत्या, बीते 24 घंटे अंदर दूसरी घटना से इलाके में दहशत