मधुबनी :मधुबनी के भैरव स्थान थाना क्षेत्र के सामिया चौक के पास एक गैराज से मंगलवार को कुख्यातशराब माफिया और चोरी की गाड़ियों का धंधा करने वाले अपराधी संजीत कुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया. संजीत शराब के मामले में वांटेड था और पुलिस उसे बड़ी सरगर्मी के साथ खोज रही थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की संजीत भैरवा स्थान थाना क्षेत्र में एक गैराज में चोरी की स्काॅर्पियो ठीक करवा रहा है. इसके बाद कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें :मधुबनी: चोरी की गई बाइक के साथ 3 चोर गिरफ्तार
चोरी की वाहनों का करता था धंधा : इस मामले को लेकर मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने बताया कि शराब माफिया संजीत कुमार गुप्ता जो चोरी तथा लूटी गई वाहनों की भी व्यावसायिक रूप से खरीद बिक्री का धंधा करता था. साथ ही फर्जी तरीके से गाड़ियों का नंबर प्लेट और कागज तैयार कर उसका उपयोग करता था. उसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वह NH-57 पर समिया पेट्रोल पंप से आगे एक गैराज में चोरी की स्कॉर्पियो को ठीक करवा रहा है.
फर्जी ऑनर बुक बनाकर चलाता था गाड़ी : एसपी सुशील कुमार ने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया. विशेष टीम ने गैराज पर पहुंचकर कर घेराबंदी की. तभी टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. उसे विशेष टीम ने पकड़ लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संजीत कुमार गुप्ता, पिता जगदीश साह साकिन सरसोपाही थाना पंडोल के रूप में की गई.
चोरी की वाहन करा रहा था ठीक : एसपी ने कहा कि वह जिस गाड़ी को ठीक करा रहा था. उसके बारे में बताया गया कि वह गाड़ी अखिलेश कुमार सिंह साकिन सुक्की, थाना खजौली, मधुबनी से खरीदी है. जब उस गाड़ी की तकनीकी शाखा से जांच कराई गई तो पाया गया कि स्कॉर्पियो का स्वामी विमल कुमार सिंह थाना बासोपट्टी है और जिसे चोरी होने के संबंध में बासोपट्टी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं गाड़ी की डिक्की से शिवजी प्रसाद साकिन थाना नवानगर जिला बक्सर के नाम से ऑनर बुक प्राप्त हुआ है.
"पकड़े गए आरोपी संजीत कुमार गुप्ता की निशान देही पर उसके घर से एक और स्कॉर्पियो गाड़ी तथा एक बुलेट और 9 लाख 97 हजार रुपया नकद बरामद हुआ. इस संबंध में भैरव स्थान थाना में मामला दर्ज कर संलिप्त अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - सुशील कुमार, एसपी, मधुबनी