बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani Crime : मधुबनी में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा, पथराव में 4 पुलिसकर्मी समेत 6 जख्मी, जानें मामला - मधुबनी में विवाहिता की हत्या

मधुबनी में विवाहिता की हत्या के मामले में उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस की टीम पर लाठी डंडे से हमला कर भीड़ ने खदेड़ दिया. इस दौरान जान बचाकर मधुबनी पुलिस भागती दिखी. लोगों में मधुबनी पुलिस के रवैये पर गुस्सा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 11, 2023, 10:52 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 11:01 PM IST

भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव, झड़प में कई पुलिसकर्मी जख्मी

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प में पुलिस को भागना पड़ गया. लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर खेदेड़ दिया. इस दौरान तकरीबन 4 पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. घटना आरएस थाना ओपी क्षेत्र के बेहट गांव के दोम चौकी की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी किस तरीके से भीड़ का सामना करने में विफल दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Jamui Crime : 50 हजार रुपए का इनामी पप्पू मंडल बनकर भाई पहुंचा बेल कराने, कोर्ट से गिरफ्तार

उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया हमला: जानकारी के मुतविक मधुबनी में विवाहिता की हत्या को लेकर विवाहिता के भाई जब ससुराल पहुंचे तो सारे लोग ससुराल से फरार थे, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों के साथ लोगों ने हत्या में शामिल ससुराल वालों को गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़ गए और मधेपुर-झंझारपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान लोग जमकर नारेबाजी करने लगे.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: सूचना मिलते ही झंझारपुर एसडीओ कुमार गौरव, डीएसपी आशीष आनंद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था, समझाने के दौरान ही बीच में आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू की गई. करीब आधे घंटे तक पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प होती रही. झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया की एक विवाहिता की हत्या को लेकर यह बबाल हुआ है.

''घटना की सूचना मिलने पर हम लोग यहां पहुंचे. बीच में जाम हटाने के लिए बात की जा रही थी. इसी बीच पत्थरबाजी शुरू कर दी गई. जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जख्मी पुलिसकर्मी का अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर में इलाज किया जा रहा है.'' - आशीष आनंद, झंझारपुर डीएसपी

5 साल पहले किया था प्रेम विवाह: मृतका की पहचान अनिल मुखिया की पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है. मृतका के भाई रमेश कुमार दास ने बताया 5 साल पूर्व प्रेम विवाह किया था. उससे दो संतान भी हैं, हमारी बहन लक्ष्मी देवी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया. हम लोगों ने मांग किया लेकिन शव नहीं दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 11, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details