बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Loot In Madhubani: लूट के लिए बदमाशों ने अपनाया नया तरीका, आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर व्‍यापारी से ढाई लाख लूटे - मधुबनी में सब्जी व्यापारी से लूट

मधुबनी में लूट के लिए बाइक सवार बदमाशों ने नया तरीका आजमाया है. दो बदमाशों ने सब्जी व्‍यापारी (Businessman Robbed In Madhubani) की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 2.5 लाख की नगदी लूट ली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 7:18 AM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सब्जी व्यापारी से लूट की घटना सामने आई है. एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने व्‍यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उससे 2.5 लाख नगदी लूट ली है. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज रेलवे लाइन के पास डबल रोड का है. घटना को अंजाम देकर बदमाश वहां से तुरंत फरार हो गए.

पढ़ें-Bank Loot In Motihari : मोतिहारी के बंधन बैंक को अपराधियों ने बनाया निशाना, कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर की लूट

आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर: पीड़ित व्यापारी राज कुमार महतो ने जयनगर थाने में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. राज कुमार महतो ने कहा कि वो अपने पुत्र के साथ बाइक से अशोक बाजार जा रहा था. उसी समय जयनगर के ओवरब्रिज रेलवे लाइन से पूरब डबल रोड के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया. जिसके बाद मौका पाकर उनसे 2.5 लाख रुपये नगदी लूट ली.

"मैं अपने बेटे के साथ बाइक पर घर जा रहा था उसी दौरान जयनगर के ओवरब्रिज रेलवे लाइन से पूरब डबल रोड के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाश आ गए. उन्होंने हमारी आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया और 2.5 नगदी लेकर फरार हो गए."-राज कुमार महतो, पीड़ित व्यापारी

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पीड़ित ने बताया कि बैग में पिछले दिनों की बिक्री के 2.5 लाख रुपये और बही खाता था. जो महाजन के खाते में लगाने के लिए वो दुकान से ले जा रहे थे. वहीं घटना को लेकर प्रिशिक्षु डीएसपी सह जयनगर थानाध्यक्ष आशुतोष रंजन ने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस इस घटना को लेकर जांच में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा.

"मामले को लेकर पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जयनगर के ओवरब्रिज रेलवे लाइन से पूरब डबल रोड के पास इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस घटना को लेकर जांच में जुट गई है."- आशुतोष रंजन, जयनगर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details