बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani Bank Loot : कैनरा बैंक में घुसकर मैनेजर पर तानी पिस्टल, गार्ड को मारी गोली.. मधुबनी में बैंक लूट की कोशिश - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के मधुबनी जिले में कैनरा बैंक की शाखा में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब हथियारों से लैश अपराधी लूटपाट की नियत से बैंक में घुस आए. बदमाशों ने ब्रांच मैनेजर पर पिस्टल तान दी, तो ब्रांच मैनेजर ने भी हार नहीं मानी और पिस्टल पकड़ ली. इस बीच बचाने आए गार्ड को बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद पढ़ें क्या हुआ.

बैंककर्मियों और स्थानीय लोगों की गिरफ्तार में बदमाश
बैंककर्मियों और स्थानीय लोगों की गिरफ्तार में बदमाश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 5:04 PM IST

बैंककर्मियों और ग्रामीणों की गिरफ्त में बदमाश

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में मंगलवार को कैनरा बैंक की शाखा में लूटकी असफल कोशिश की गई. दरअसल, जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक को दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. पूरे प्लान के साथ बैंक खुलते ही हथियारबंद बदमाश अंदर दाखिल हुए, लेकिन बैंक मैनेजर और कर्मियों की बहादुरी से बैंक लूट की बड़ी घटना टल गई.

ये भी पढ़ें : CCTV फुटेज ने पुलिस को भी हिला डाला.. फुल तैयारी से आए थे 'कैश वैन' लुटेरे

मैनेजर ने दिखाई दिलेरी और बदमाशों से भिड़ गया :बताया जाता है कि सुबह बैंक खुलने के साथ ही अन्य दिनों की तरह काम-काज शुरू हो गया था. कुछ ग्राहक भी अपने काम से पहुंचे हुए थे. इसी दौरान पांच बदमाश बैंक में घुस आए और बैंक लूटने के उद्देश्य से पिस्टल निकाल कर बैंक मैनेजर के सिर पर तान दी. इसके बाद मैनेजर ने दिलेरी दिखाते हुए पिस्टल को पकड़ लिया और दोनों में गुत्थम गुत्थी होने लगी.

बैंक के गार्ड ने लुटेरों का सामना करते खाई गोली : हथियारबंद बदमाश और अपने मैनेजर को उलझा देख बैंक का गार्ड भी मदद के लिए भिड़ गया. इसी दौरान गार्ड के पैर में गोली लग गई. तब तक तीन बदमाश वहां से फरार हो गए. वहीं दो बदमाशों को बैंककर्मियों ने घेर लिया. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दो अपराधी को धर दबोचा. अपराधियों के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एक बैग, चार देसी पिस्तौल ,एक देसी कट्टा एवं 15 जिंदा गोली बरामद किया है.

पुलिस कर रही बाकी बदमाशों की तलाश : सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया सूचना मिली की कुछ अपराधी तत्व बैंक लूटने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए कपिलेश्वर स्थित केनरा बैंक पहुंची, जहां से भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर ग्रामीण के सहयोग से पकड़ लिया, जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस इनकी निशानदेही पर भागे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"भाग रहे अपराधियों ने बैंक के गार्ड को पैर में गोली मार दी है. उसका निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जो खतरे से बाहर है. वहीं बैंक के मैनेजर पर भी अपराधियों ने पिस्तौल तान दी थी."-राजीव कुमार, सदर डीएसपी

Last Updated : Oct 10, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details