मधुबनीःबिहार के मधुबनी में जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. एक बार फिर अज्ञात अपराधियों ने जिले में बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जहां झंझारपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिदेव राघव पर रॉड से जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में भाजपा नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंःMadhubani News : वाटसन स्कूल परिसर से मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बीजेपी नेता पर जामलेवा हमलाःजानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता पर उस समय हमला किया गया जब वो आज पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर अपराधियों उन पर हमला कर दिया. जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन-फानन में पहले उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
'रास्ते को लेकर हुए विवाद में हुआ हमला':ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिकेश राघव पर हमला किया गया है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. फिलहाल आवेदन किसी प्रकार का नहीं आया है. वहीं फुलपरस्त डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया पेट्रोल पंप के रास्ते को लेकर हुए विवाद में अज्ञात अपराधियों के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव पर हमला किया गया है.
"हमले में बीजेपी नेता घायल हुए हैं. उन्हें फुलपरस्त अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करने के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है"-सुधीर कुमार, डीएसपी