बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में शकील अहमद को मिला CPI का समर्थन, दो बार जीत चुके हैं चुनाव

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने महागठबंधन की ओर से टिकट नहीं मिलने पर बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में उतरने का निर्णय लिया था.

प्रेस कॉफ्रेंस कर दी जानकारी

By

Published : May 2, 2019, 6:09 PM IST

मधुबनी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार शकील अहमद को समर्थन देने की घोषणा की है. शकील अहमद मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.


शकील अहमद को समर्थन देने की घोषणा सीपीआई पार्टी के जिला कमिटी के सचिव मिथिलेश झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. सचिव मिथिलेश झा ने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार शकील अहमद ने हमारी पार्टी का समर्थन मांगा था. इस पर हमारी पार्टी ने आंकलन करके निर्दलीय उम्मीदवार शकील अहमद का साथ देने का निर्णय लिया है.

प्रेस कॉफ्रेंस कर दी जानकारी
वहीं बेनीपट्टी की विधायक भावना झा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी भी इन्हें समर्थन कर रही है. उन्होंने खासकर सीपीआई पार्टी को धन्यवाद ज्ञापन दिया. उन्होंने बताया कि पप्पू यादव, डॉ जगन्नाथ मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव का भी समर्थन मिला है. अब शकील अहमद निर्दलीय के बजाए सर्वदलीय हो गए हैं.

प्रेस कॉफ्रेंस कर दी जानकारी

टिकट नहीं मिलने पर उतरे थे निर्दलीय
बता दें कि मधुबनी लोकसभी सीट से विपक्षी महागठबंधन द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन भरा था. वह इस सीट से कांग्रेस के सांसद के तौर पर दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details