मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में बीते दिनों एडीजे अविनाश कुमार ( ADJ Avinash Kumar ) और पुलिस के बीच मारपीट हो गया था. इस मामले को लेकर माले के राज्य कमेटी के आदेश पर जिला सचिव के नेतृत्व में तीन दस्यीय जांच टीम गठित कर घटना की जांच कर राज्य कमेटी को रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है. जिसको लेकर माले के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण अपने तीन सदस्यीय टीम के साथ व्यवहार न्यायालय झंझारपुर (Civil Court Jhanjharpur) पहुंचे.
ये भी पढ़ें: मधुबनी में पुलिसवालों का जज पर हमला, चेंबर में घुसकर की मारपीट और गाली-गलौज
व्यवहार न्यायालय झंझारपुर में उन्होंने बार काउंसिल के महासचिव धीरेंद्र मिश्रा सहित कई वकील से जानकारी प्राप्त किए और इस मामले को लेकर जांच टीम के लोगों ने झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद से भी जानकारी प्राप्त किया. टीम के सदस्यों ने करीब तीन घंटे तक घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
इस मौके पर माले के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि राज्य कमेटी के आदेश पर जिला सचिव के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने का आदेश मिला हुआ है. जिसको लेकर वे लोग यहां आये हुए हैं. वे लोगों ने घटना की जानकारी प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उच्च स्तरीय जांच में वैज्ञानिक साक्ष्य सबूत ही इसका आधार हो सकता है.