बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हर भगवा धारण करने वाला इंसान संत नहीं होता- कन्हैया कुमार - बिहार महासमर 2020

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि हर भगवा धारण करने वाला इंसान संत नहीं होता है. हर पीली धातु सोना नहीं होती हैं. गोरखपुर में गोरखनाथ स्थान में निर्गुण की उपासना की जाती है. निर्गुण भक्ति करने वाला कोई इंसान काटने मारने वाला नहीं हो सकता.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Oct 29, 2020, 4:11 AM IST

मधुबनी:जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के लोफा चुनावी सभा को संबोधित करने सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. उन्हें माला, दोपट्टा से सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए बताया मिथिला धर्म की भूमि है. सभ्यता संस्कृति की भूमि है. मिथिला के लोगों को योगी की जरूरत नहीं है. मिथिला के लोग स्वयं धर्म करते हैं.

'स्थानीय मुद्दों पर ही चुनाव में करें मतदान'
कन्हैया कुमार ने कहा कि हर भगवा धारण करने वाला इंसान संत नहीं होता है. हर पीली धातु सोना नहीं होती हैं. गोरखपुर में गोरखनाथ स्थान में निर्गुण की उपासना की जाती है. निर्गुण भक्ति करने वाला कोई इंसान काटने मारने वाला नहीं हो सकता. मिथिला मां सीता की धरती है और सीता जी का रावण ने साधु का रूप धारण कर हरण किया था. इसीलिए आप लोगों को सावधान होने की जरूरत है. भगवा धारियों से जरूरत सावधानी बरतने की है. यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ने की है. स्थानीय मुद्दों पर ही चुनाव में मतदान करें. तमाम नेता आएंगे और जाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सरकार हर मोर्चे पर है विफल'
सीपीआई नेता ने कहा कि गरीब और अमीर के बीच का चुनाव होने जा रहा है. झंझारपुर को अभी तक जिला नहीं बनाया गया. इसीलिए महागठबंधन के सीपीआई समर्थित उम्मीदवार घर के प्रत्याशी राम नारायण यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की. सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है. रोजगार मिले, समान काम-समान वेतन मिले, वृद्धों को समय पर पेंशन मिले. विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.

  • अब देखना है आने वाले समय में जयपुर विधानसभा की जनता किसे ताजपोशी करती है. एनडीए या महागठबंधन के प्रत्याशी को.

ABOUT THE AUTHOR

...view details