मधुबनीःराजनगर और खजौली प्रखंड (Rajnagar and Khajauli Blocks) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे चरण की मतगणना जारी है. दोनों प्रखंडों की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में हो रही है. खजौली प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य पद के कुल 14 में से 6 के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं. अन्य पदों पर मतगणना का कार्य जारी है.
ये भी पढ़ेंःResult Live: पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना जारी, दरभंगा में मुखिया पद पर नए चेहरों की चमकी किस्मत
1. नरारपूर्वी (क्षेत्र सं.-01)- हारे विकास कुमार- 607, विजेता देवनारायण यादव- 372
2. नरारपूर्वी (क्षेत्र सं.-02)- हारे देवकला देवी- 1225, विजेता रेखा देवी-1017