बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजनगर और खजौली प्रखंड में 6 पदों पर नतीजे घोषित, समर्थकों में जश्न - मधुबनी की खबर

पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना के दौरान राजनगर और खजौली प्रखंड में मतगणना जारी है. 6 का परिणाम घोषित हो गया है. 6 प्रत्याशियों की जीत के बाद उनके समर्थकों में जश्न का महौल है.

c
c

By

Published : Oct 22, 2021, 3:26 PM IST

मधुबनीःराजनगर और खजौली प्रखंड (Rajnagar and Khajauli Blocks) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे चरण की मतगणना जारी है. दोनों प्रखंडों की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में हो रही है. खजौली प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य पद के कुल 14 में से 6 के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं. अन्य पदों पर मतगणना का कार्य जारी है.

ये भी पढ़ेंःResult Live: पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना जारी, दरभंगा में मुखिया पद पर नए चेहरों की चमकी किस्मत

1. नरारपूर्वी (क्षेत्र सं.-01)- हारे विकास कुमार- 607, विजेता देवनारायण यादव- 372

2. नरारपूर्वी (क्षेत्र सं.-02)- हारे देवकला देवी- 1225, विजेता रेखा देवी-1017

3. महुआ एकडेहरा (क्षेत्र सं.-03)- हारे रघुवीर गड़ेरी-986, विजेता राज संजीवन पंडित-889

4. दतुआर (क्षेत्र सं-04)- हारे झौली पासवान-509, विजेता छेदी पासवान-541

5. दतुआर (क्षेत्र सं-05)- हारे श्रीनाथ नागमणी-585 , विजेता अरविन्द कुमार साहु-427

6. सरावे (क्षेत्र सं-06)- हारे सावित्री देवी-1343, विजेता पुनिता देवी-1324

ये भी पढ़ें-पांचवा चरण का चुनाव: भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details