बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: नल से जल टपकने की आस में पथराई लोगों की आंखें, संवेदक पेमेंट लेकर फरार - सीएम की महत्वाकांक्षी योजना

स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि सीएम की इस महत्वाकांक्षी योजना में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट हुई है. घरों में जलापूर्ति के लिए जो पाइप बिछाये गए थे. वह काफी घटिया क्वालिटी  के थे.

मधुबनी
नल-जल योजना

By

Published : Nov 29, 2019, 8:39 AM IST

मधुबनी: प्रदेश में सात निश्चय नल-जल योजना सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है. इस योजना के तहत बोरिंग कराकर पानी की टंकी लगा दी गयी. हर घर तक पाइप भी बिछा दिया गया. लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही और संवेदकों की मनमानी के कारण यह माहात्वकांक्षी योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. ताजा मामला जिले के झंझारपुर अनुमंडल के रैयाम पूर्वी पंचायत का है. जहां नल से जल टपकने की आस में लोगों की आंखें पथरा गई हैं.

स्थानीय ग्रामीण महिलाएंं

'बड़े पैमाने पर हुआ है धांधली'
स्थानीय ग्रामीण मलय कुमार बताते है कि सीएम के इस महत्वाकांक्षी योजना में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट हुई है. घरों में जलापूर्ति के लिए जो पाइप बिछाये गए थे. वह काफी घटिया क्वालिटी के थे. नियम के तहत पाइप आईएसआई मार्का का होना था. लेकिन लोकल घटिया क्वालिटी के पाइप का इस्तेमाल किया गया था. जलापूर्ति के लिए जो बोरिंग किया जाना था. वह भी मानक के अनुरूप नहीं हुआ था. संवेदक पेमेंट लेकर फरार हो गए.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

'6 माह पहले लग चुका है पाइप'
स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोगों के घर में लगभग 6 महीने पहले पाइप और नल लगा दिया गया था. पाइप लगने के बाद स्वच्छ जल की आस थी. लेकिन जिला प्रशासन की धोर लापरवाही के कारण उम्मीदों के 'जल' पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

शैलेश कुमार चौधरी ,एसडीएम

जांच के बाद होगी कठोर कार्रवाई- एसडीएम
इस मामले पर जब ईटीवी भारत की टीम ने क्षेत्र के एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रेस के माध्यम से मामला हमलोगों के संज्ञान में आया है. इस,संबंध में गहनता से जांच-पड़ताल करवाई जाएगी. जांच के उपरांत दोषियों पर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह योजना सीएम की महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस योजना को कार्य को संपन्न करने के लिए नए सिरे से कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details