बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः 54 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि, कुल मरीजों की संख्या हुई 4762 - मधुबनी में कोरोनावायरस

शुक्रवार को 54 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4762 हो गई. जिसमें से इलाज के बाद 3850 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Sep 5, 2020, 5:06 AM IST

मधुबनीः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 54 लोगों में कोरोना पुष्टि हुई है. जिसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4762 हो गई.

विभिन्न प्रखंडों से मरीज आए सामने
डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि कोरोना के नए मामले में विभिन्न प्रखंडों के मरीज शामिल है. जिसमें राजनगर प्रखंड के 9, झंझारपुर के 7, अन्ना थारी प्रखंड के 6, खुटौना फुलपरास के 5-5, रहिका के 4, बेनीपट्टी और बिस्फी के 3-3, हरलाखी, खजौली, कलुआही, सदर और लौकही के 2-2, घुमरिया और पंडौल के 1-1 मरीज शामिल हैं. डॉक्टरों की देखरेख में सभी का इलाज शुरू किया गया है.

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा (फाइल फोटो)

3850 मरीज हुए स्वस्थ
बता दें कि नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 4762 तक पहुंच गई है. जिसमें से इलाज के बाद 3850 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details