बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान, कुल आंकड़ा 5 हजार के पार - मधुबनी में मिले कोरोना के 50 मरीज

जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को कोरोना के 50 नए मरीज पाए गए. ये सभी मरीज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है.

50 people report found corona positive
50 व्यक्ति पाए गए पॉजिटिव

By

Published : Sep 15, 2020, 7:30 AM IST

मधुबनी:बिहार मेंकोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले में सोमवार को एक बार फिर 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने आईडीएसपी की रिपोर्ट के अनुसार इसकी पुष्टि की है.

50 लोग पाए गए पॉजिटिव
जिले में पाए गए पॉजिटिव मरीजों में मधवापुर प्रखंड के 8, बाबू बरही प्रखंड में 5, खजौली प्रखंड में 4 , जयनगर प्रखंड में 4, घोघरडीहा या प्रखंड में 3, बेनीपट्टी प्रखंड में 2, लखनौर प्रखंड में 2, झंझारपुर प्रखंड में 1, अंधराठाढ़ी प्रखंड में 2, बिस्फी प्रखंड में 1, मधेपुर प्रखंड में 1, लौकही प्रखंड में 1, राजनगर प्रखंड में 2, रहिका प्रखंड में 7 और मधुबनी सदर में 4 मरीज पाए गए हैं.

मास्क लगाने की अपील
जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5381 हो गई है. वहीं, 4550 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में अभी तक 716 एक्टिव मरीज है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. साथ ही जिले में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details