बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: इलाज के दौरान जिस कोरोना संदिग्ध की हुई थी मौत, रिपोर्ट आई पॉजिटिव - मधुबनी में कोरोना पॉजिटिव की मौत

मधुबनी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. मृतक 10 जून को कोलकाता से अपने घर चनौरागंज आया था.

madhubani
madhubani

By

Published : Jun 17, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 8:53 PM IST

मधुबनी: जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद लोगों में डर व्याप्त है. बता दें अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर की ओपीडी में 13 जून को एक व्यक्ति की मौत हुई थी. मौत के बाद व्यक्ति का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

13 जून को हुई थी मौत
बता दें मृतक 10 जून को कोलकाता से अपने घर चनौरागंज आया था. 10 जून को ही उसने झंझारपुर में प्राइवेट डॉक्टर से चेकअप कराया था. लेकिन सुधार नहीं होने के बाद उसे 13 जून को अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर लाया गया. जहां 2 घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी.

जानकारी देते डॉ. केसी चौधरी

परिजन को सौंपा गया शव
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. केसी चौधरी ने बताया कि 13 जून को इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने पीपीई किट पहन कर उसका चेकअप किया था. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद एंबुलेंस से शव को पैक कर उसके परिजन को सौंप दिया गया और सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

अस्पताल को किया गया सेनेटाइज
डॉ. केसी चौधरी ने बताया कि 13 जून को ओपीडी में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई थी. उसका सैंपल पॉजिटिव आया है. वह पहले से ही कोरोना पॉजिटिव था. डॉक्टर ने पीपीई किट पहन कर उसका टेस्ट किया था. उन्होंने कहा कि मृतक के कमरे को बंद कर दिया गया था. साथ ही अस्पताल को उसी दिन सेनेटाइज किया गया था. विभाग के आदेश के अनुसार स्टाफ के सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल अस्पताल के सभी डॉक्टर और कर्मी ठीक हैं.

Last Updated : Jun 18, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details