मधुबनी: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के पट्टीटोल में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासन ने उस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. प्रशासन ने उसके 3 किलोमीटर के परिधि को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.
मधुबनी: एक ही परिवार के 5 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, गांव सील - मधुबनी में कोरोना
मधुबनी के झंझारपुर के पट्टीटोल के 5 व्यक्तियों का सैम्पल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद गांव को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है.
जिले में अभी तक कोरोना के 23 मरीज मिले हैं. 4 मई तक 773 संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे, इनमें 690 सैंपलों का रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 60 रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. 5 मई को झंझारपुर के पट्टीटोल के 5 व्यक्तियों का सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद प्रशासन ने उसे पूरे 3 किलोमीटर के परिधि को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है.
'लगातार अधिकारी कर रहे हैं निरीक्षण'
झंझारपुर के एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि पट्टीटोल कंटेनमेंट एरिया का अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. वहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया. पट्टीटोल गांव के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर सभी रास्तों को सील कर दिया गया है.