बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 महीनें से अनाज नहीं मिलने पर लोगों ने किया हंगामा, डीलर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - कोरोना वायरस

मधुबनी में 15 महीने से अनाज नहीं मिलने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने डीलर के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की. उपभोक्ताओं ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई.

डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी
डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी

By

Published : Apr 30, 2020, 11:30 PM IST

मधुबनी: जिले में डीलरों की मनमानी रुकने का नाम नही ले रही है. ताजा मामला बेनीपट्टी प्रखंड के परजुआर पंचायत की है. जहां ग्रामीणों की ओर से डीलर पर 15 माह का राशन गबन करने का आरोप लगाया गया है. उपभोक्ताओं ने पीडीएस विक्रेता दिलीप कुमार झा के खिलाफ पिछले 15 महीने से खाद्य सुरक्षा योजना का अनाज का गबन करने का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई.

उपभोक्ताओं ने डीएम को दिया आवेदन
शिकायतकर्ताओं में शामिल परजुआर पंचायत के 20 लोगों का संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन दिया गया है. जिसमें एक उपभोक्ता के राशन कार्ड का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि मेरा राशन कार्ड में अंकित मेरे परिवार के कुल चार यूनिट का अनाज पैक्स सह जनवितरण प्रणाली के विक्रेता दिलीप कुमार झा ने जनवरी 2018 से मार्च 2020 तक राशन आवंटन प्राप्त करने के बावजूद अनाज नहीं दिया. उन्होंने यह भी कहा कि कई उपभोक्ताओं से भी तय से कम अनाज दिया जाता है.

डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी
वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने प्रत्येक यूनिट के हिसाब से 5 किलो अनाज देने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद उक्त डीलर ने अधिकांश उपभोक्ताओं के बीच कम अनाज का वितरण किया. वहीं, विरोध करने पर डीलर की ओर से तरह-तरह की धमकी दी जाती है. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई नहीं होने पर अनशन पर बैठने की भी बात कही.

उपभोक्ताओं ने डीएम को दिया आवेदन

डीलर ने आरोप को बताया बेबुनियाद
डीलर दिलीप कुमार झा ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है. राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर आरोप लगाया गया है. पंचायत के 90 उपभोक्ताओं का राशन कार्ड में तकनीकी त्रुटि के कारण किसी अन्य परिवार में संयुक्त हो चुका है. जिसकी वजह से पॉश मशीन पर अंगूठा निशान के मिलान में परेशानी होती है. इसके बावजूद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नियमित रूप से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details