बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बीएमपी जवान का शव पहुंचा गांव, चुनाव में ड्यूटी के दौरान हो गई थी मौत - rahika

हेड कांस्टेबल आनंद कुमार ठाकुर का शव रविवार को उनके गांव पहुंचा. शनिवार को हुए फ्लैग मार्च के दौरान जवान को हार्ट अटैक आ गया था. जिससे उसकी मौत हो गई.

शहीद आनंद कुमार ठाकुर

By

Published : Apr 28, 2019, 12:31 PM IST

मधुबनी: चुनावी ड्यूटी में फ्लैग मार्च के दौरान हार्ट अटैक से निधन हुए हेड कांस्टेबल आनंद कुमार ठाकुर का शव रविवार को उनके गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी माहौल छा गया.
27 तारीख को बेगूसराय में फ्लैग मार्च के दौरान आनंद कुमार ठाकुर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. आनंद बीएमपी 6 में पोस्टेड थे, चुनावों के चलते उनकी ड्यूटी बेगूसराय जिला के सदर अनुमंडल के गढहरा ओपी में लगाई गई थी. यहां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद में फ्लैग मार्च चल रहा था. शनिवार को हुए इस फ्लैग मार्च में जवान को हार्ट अटैक आ गया. इससे उसकी मौत हो गई.

शहीद आनंद कुमार ठाकुर
परिवार में सदस्यमधुबनी जिला अंतर्गत रहिका थाना क्षेत्र के नाजिरगंज गांव के निवासी आनंद की तीन बेटियां और दो बेटे हैं. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव वालों के मुताबिक आनंद अपने काम को लेकर सदैव सजग रहते थे. वहीं, सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details