बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बिहार में पहली बार डिजिटल सदस्यता अभियान लांच करने का कांग्रेस ने लिया फैसला - बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा

डिजिटल सदस्यता में भारत और बिहार का कोई भी नागरिक कांग्रेस का सदस्य बन सकता है. सदस्यों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. कोई भी व्यक्ति कांग्रेस एप को डाउनलोड कर वोटर आईडी और फोटो लोड कर सदस्य बन सकता है.

Congress
Congress

By

Published : Jun 11, 2020, 7:28 PM IST

मधुबनी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी सचिव अजय कपूर के नेतृत्व में पार्टी की एक बैठक हुई. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक की अध्यक्षता संभाली. बैठक का मुख्य एजेंडा डिजिटल सदस्यता अभियान और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर गहन विचार विमर्श करना रहा.

बिहार में पहली बार डिजिटल सदस्यता अभियान लांच
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा ने कहा कि बिहार में पहली बार डिजिटल सदस्यता अभियान लांच किया जाएगा. यह अभियान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन 19 जून से शुरु होगा और जुलाई तक चलेगा. डिजिटल सदस्यता में भारत और बिहार का कोई भी नागरिक कांग्रेस का सदस्य बन सकता है. सदस्यों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. कोई भी व्यक्ति कांग्रेस एप को डाउनलोड कर वोटर आईडी और फोटो लोड कर सदस्य बन सकता है. यह अभियान जिला में जल्द ही शुरु किया जाएगा. इस संबंध में प्रखंड, पंचायत स्तर पर बैठक की जाएगी. इसमे प्रदेश से जिला और सभी प्रखंडो के लिए को-ऑर्डिनेटर नियुक्त होंगे. पार्टी के कार्यकर्ता इससे सोशल मीडिया प्रचार करेंगे. इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोग मिसकॉल, एसएमएस, वाट्सएप और दूसरे माध्यमों से भी सदस्य बन सकते हैं. उन्हें पार्टी का परिचय पत्र दिया जाएगा.

बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनावों को काफी गंभीरता से लिया है. इस बार पार्टी नारा देगी 'बोले बिहार,बदले सरकार', 'बिहार की आवाज बुलंद करें-बोले बिहार कांग्रेस'. इस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधानपार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, बिहार कांग्रेस के सभी कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह, डॉ अशोक राम ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details