बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बजट में मिथिलांचल की उपेक्षा को लेकर कांग्रेस ने निकाला प्रतिरोध मार्च - Congress takes out

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बजट में मिथिलांचल के साथ विश्वासघात किया है. मिथिलांचल में बंद पड़ी लोहट, रैयाम चीनी मिल, सकरी चीनी मिल, सुता फैक्ट्री, ग्लूकोज फैक्टरी, मधुबनी खादी भंडार और हथकरघा उद्योगों को नजर अंदाज किया गया है.

madhubani
madhubani

By

Published : Feb 29, 2020, 10:16 PM IST

मधुबनी:जिले मेंबजट में मिथिलांचल की उपेक्षा और शिक्षकों पर अत्याचार को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया. बता दें कि शनिवार को मिथिलांचल की उपेक्षा और शिक्षकों पर हो रहे अत्याचार और बर्खास्तगी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रतिरोध मार्च निकाला. साथ ही मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी दहन किया.

प्रतिरोध मार्च में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता

'बजट में मिथिलांचल विकास का प्रावधान नहीं'
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बजट में मिथिलांचल के साथ विश्वासघात किया है. मिथिलांचल में बंद पड़ी लोहट, रैयाम चीनी मिल, सकरी चीनी मिल, सुता फैक्ट्री, ग्लूकोज फैक्टरी, मधुबनी खादी भंडार और हथकरघा उधोगों को नजरंदाज किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मिथिलांचल को बाढ़ और सुखाड़ से निजात दिलाने के लिए बजट में कोई प्रावधान न होने से लोगों में निराशा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सभी सरकारी वादे हवा-हवाई'
उन्होंने आगे कहा कि आज शिक्षक हड़ताल करने के लिए विवश हैं. क्योंकि उनको किसी भी तरह से समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिल रहा है. वहीं, इसके उलट तानाशाही सरकार उन पर लगातार बर्खास्तगी कर अत्याचार कर रही है. सभी सरकारी वादे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details