बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिथिला की पहचान मखाना को खत्म करना चाहती है बिहार सरकार- कांग्रेस

बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते ही विपक्ष सत्ता दल को विभिन्न मुद्दों पर घेरने का काम कर रही है. अब मिथिला के मखाने पर सियासत शुरू हो गई है.

congress
congress

By

Published : Sep 2, 2020, 12:46 PM IST

मधुबनीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सह एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा चुनाव प्रचार के तहत मधुबनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मखाने की जीआई टैग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. एमएलसी ने कहा कि बिहार सरकार मिथिला की पहचान को खत्म करना चाह रही है.

स्कूलों में बंद कराई मैथिली भाषा की पढ़ाई
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मखाना की पहचान मधुबनी, दरभंगा से है. इसका उत्पादन मिथिला से होता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिथिला का नाम बदलकर बिहार का मखाना करना चाहते हैं. एमएलसी ने कहा कि पहले बिहार सरकार ने मैथिली भाषा की पढ़ाई स्कूलों में बंद कराई और अब मखाना को बिहार का मखाना करने जा रही है.

एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा का सरकार पर हमला

मखाना से है मिथिला की पहचान
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मखाना को मिथिला के नाम पर रखा जाए जैसे हाजीपुर का केला, भागलपुर का सिल्क है. उन्होंने सवालिया अंदाज में पूछा कि क्या इसे बिहार का सिल्क या केला कह सकते हैं? इसी प्रकार मिथिला की पहचान मखाना से है तो यही रहना चाहिए.

मिथिलांचल की जनता देगी मुंहतोड़ जवाब
एमएलसी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करके हमने मखाना को मिथिला की पहचान रहने देने का आग्रह किया है. लेकिन नीतीश कुमार राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सीएम ने मखाने का नाम बदला तो आने वाले चुनाव में मिथिलांचल की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details