मधुबनीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सह एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा चुनाव प्रचार के तहत मधुबनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मखाने की जीआई टैग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. एमएलसी ने कहा कि बिहार सरकार मिथिला की पहचान को खत्म करना चाह रही है.
स्कूलों में बंद कराई मैथिली भाषा की पढ़ाई
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मखाना की पहचान मधुबनी, दरभंगा से है. इसका उत्पादन मिथिला से होता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिथिला का नाम बदलकर बिहार का मखाना करना चाहते हैं. एमएलसी ने कहा कि पहले बिहार सरकार ने मैथिली भाषा की पढ़ाई स्कूलों में बंद कराई और अब मखाना को बिहार का मखाना करने जा रही है.