बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में कांग्रेस ने 'एक दिया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का किया आयोजन

कांग्रेस नेता ने कहा कि विरोधाभास बयान को लेकर चीन के राष्ट्रपति मोदी जी की प्रशंसा कर रहे हैं, जिसकी वजह से विश्व के अधिकांश देशों में भारत के प्रधानमंत्री का उपहास हो रहा है. इससे भारत की गरिमा को ठेस पहुंची है.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Jun 28, 2020, 11:44 AM IST

मधुबनी: लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद 20 जवानों के सम्मान में जिले में 'एक दिया शहीदों के नाम' एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ने शहीदों के सम्मान में आयोजन किया. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपानाथ पाठक ने कहा कि सेना को निहत्थे किसने गलवान घाटी में भेजा? जिसकी वजह से उन्हें कुर्बानी देनी पड़ी. सैटेलाइट तस्वीर के हवाले से सभी मीडिया चैनल ने दिखाया कि चीन ने फिर से गलवान घाटी में अपना हेलीपैड बना लिया है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री का वक्तव्य है कि चीन 1 इंच भारतीय सीमा में नहीं घुसा है, जबकि रक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा कि चीनी सेना अच्छी खासी संख्या में सीमा के अंदर दाखिल हो गए हैं.

कांग्रेस

'प्रधानमंत्री का उपहास हो रहा है'
कांग्रेस नेता ने कहा कि विरोधाभास बयान को लेकर चीन के राष्ट्रपति मोदी जी की प्रशंसा कर रहे हैं, जिसकी वजह से विश्व के अधिकांश देशों में भारत के प्रधानमंत्री का उपहास हो रहा है. इससे भारत की गरिमा को ठेस पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details