बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस MLA बोलीं- शकील अहमद का चुनाव लड़ना बगावत नहीं, पार्टी बचाने की लड़ाई है

निर्दलीय उम्मीदवार शकील अहमद के लिए प्रचार कर रहीं कांग्रेस विधायक भावना झा कहती हैं कि ये लड़ाई पार्टी को बचाने के लिए है. हम चुनाव जीतकर राहुल गांधी को पीएम बनाएंगे.

कांग्रेस

By

Published : May 4, 2019, 3:16 PM IST

मधुबनी: बेनीपट्टी से कांग्रेस की विधायक भावना झा महागठबंधन के अधिकृत उम्मीदवार बद्री पूर्वे के बजाय निर्दलीय प्रत्याशी शकील अहमद को जिताने के लिए प्रचार कर रही हैं. ऐसे में लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वे क्यों ऐसा कर रही हैं, क्या ये पार्टी से बगावत नहीं. तमाम सवालों को लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की है.

भावना झा, कांग्रेस विधायक, बेनीपट्टी

बगावत नहीं, घर बचाने की लड़ाई
विधायक भावना झा ने बगावत के सवाल पर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि ये कहीं से भी बगावत नहीं है. क्योंकि हम लोग पार्टी को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. यहां कांग्रेस बेहद मजबूत स्थिति में है, बावजूद इसके यह सीट वीआईपी को दे दी गई है.

पैसे के एवज में टिकट
कांग्रेस विधायक ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पैसों को लेकर सीट बेची गई है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में चुनाव से पहले शायद ही किसी ने बद्री पूर्वे का नाम सुना होगा. मगर पैसे के बल पर उन्होंने टिकट खरीद लिया.


शकील अहमद सभी की पसंद
भावना झा ने दावा किया है कि शकील अहमद को हर दल और हर वर्ग का समर्थन हासिल है. उन्होंने कहा कि जिला इकाई के चंद लोगों को छोड़कर तमाम कांग्रेस हमारे साथ हैं. वहीं, सीपीआई, पप्पू यादव, शरद यादव, जगन्नाथ मिश्रा, क्षत्रिय महासभा और ब्राह्मण महासभा समेत कई सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है.


राहुल गांधी को बनाना है पीएम
कांग्रेस विधायक ने साफ किया है कि उनका और शकील अहमद दोनों का एक ही लक्ष्य है कि राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना. ऐसे में समझ लिजिए कि हम लोग कोई बगावत नहीं कर रहे हैं, बल्कि जिले में कांग्रेस को बचाने और जिताने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details