बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः कांग्रेस MLA ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- कोरोना और बाढ़ ने सरकार की खोल दी पोल - Bihar Election 2020

कांग्रेस विधायक सह जिला चुनाव प्रभारी पूनम पासवान ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है. जनता इस बार बदलाव के मूड में है. चुनाव के नतीजे बहुत अलग होने वाले हैं.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Aug 14, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 9:40 PM IST

मधुबनीःकोढ़ा के कांग्रेस विधायक सह जिला चुनाव प्रभारी पूनम पासवान गुरुवार को मधुबनी पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक सरकार पर हमलावर दिखीं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है.

पूनम पासवान ने कहा कि युवा बेरोजगार हो रहे हैं, किसान परेशान हैं और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गई है. सरकार केवल बयानबाजी कर रही है. बाढ़ और कोरोना ने सरकार की पोल खोलकर रख दिया है. बेरोजगारी का आलम यह है कि युवा तनाव में आकर आत्महत्या कर रहे हैं.

कोरोना मरीज और बाढ़ पीड़ित हैं परेशान
विधायक ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अस्पतालों में वेंटिलेटर नहीं है. आईसीयू बंद पड़े हैं. मरीजों को बेड तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, उत्तर बिहार बाढ़ की चपेट में हैं. सरकार पीड़ितों राहत सामाग्री तक नहीं पा रही है. लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और गिनती के शिविर चलाए जा रहे हैं.

पूनम पासवान ने कहा कि जनता बदलाव के मूड में हैं. इस बार के चुनाव नतीजे पहुंच अलग होने वाले हैं. उन्होंने युवाओं से पार्टी में जुड़ने की अपील की.

Last Updated : Aug 18, 2020, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details