बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में कांग्रेस नेता के बेटे को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना में 4 लोग घायल

कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार (Congress Leader Himanshu Kumar) के बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. उनके साथ 4 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. गोलिबारी की इस घटना में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में कांग्रेस नेता के बेटे को मारी गोली
मधुबनी में कांग्रेस नेता के बेटे को मारी गोली

By

Published : May 17, 2022, 9:39 AM IST

Updated : May 17, 2022, 10:38 AM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार (Congress Leader Son Shot In Madhubani) के बेटे समेत 4 लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वे लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया इसके बाद सभी को इलाज के लिए हेरिटेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इनका का इलाज चल रहा है. घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र (Basopatti Police Station) के सिरियापुर गांव की है. घटना के बाद पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंःसिवान में अपराधियों का तांडव, ट्रेन पकड़ने जा रहे मुसाफिर को मारी गोली, 8 हजार रुपये भी छीने

गांव में अफरा-तफरी का माहौलःजानकारी के मुताबिक अपराधियों ने कांग्रेस किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार के बेटे को घेरकर कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार के पुत्र 25 वर्षीय कल्याण कुमार और उनके 3 और साथी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें-पटना में बदमाशों ने सरेआम एक कबाड़ व्यापारी को मारी गोली

कई दिनों से मिल रही थी धमकीः बताया जाता है कि धान अधिप्राप्ति को लेकर हिमांशु कुमार लगातार आवाज उठा रहे थे और उन्हें धमकी भी मिल रही थी. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी. जानकारी के अनुसार सभी युवक आम के बगीचे से घर लौट रहे थे, इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों को गोली लगी. आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो उनपर भी अपराधियों ने फायरिंग कर दी. सभी लोग घर की तरफ भागे और जान बचाई. घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 17, 2022, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details