मधुबनी: बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव और चुनाव अभियान के सदस्य कृष्णकांत झा गुड्डू ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों और छात्रों को बिहार लाने के सवाल पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. कहा कि बिहार सरकार अपनी नीति और नियत से पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है.
मधुबनी: कांग्रेस का राज्य सरकार पर निशाना- 'रैलियों के लिए हैं लाखों बसें, छात्रों के लिए एक भी नहीं'
कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र से अनुमति मिलने के बाद बेशर्मी से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कह रहे हैं कि उनके पास संसाधन नहीं है कि प्रवासियों को वापस लाया जाये.
कृष्णकांत झा ने कहा कि कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस भेजने के लिये राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने हमारे बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की पहल पर समहती दी. केंद्र सरकार से परमिशन भी मिल गई लेकिन बिहार सरकार उसपर संज्ञान नहीं ले रही. कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र से अनुमति मिलने के बाद बेशर्मी से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कह रहे हैं कि उनके पास संसाधन नहीं है कि प्रवासियों को वापस लाया जाये.
बिहार सरकार पर निशाना
नेता ने कहा कि सरकार के पास हजारों-लाखों बसें गांधी मैदान में रैलियां करने के लिए हैं, लेकिन अपने राज्य के लोगों को वापस लाने की बात पर सरकार के लोग संसाधनों की कमी की बात कहते हैं. कृष्णकांत झा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपनी रोडवेज की बसों से 40 हजार प्रवासियों को गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा पहुंचाया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल इसके लिये बधाई के पात्र हैं.