बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष के बेटे की गोली मारकर हत्या - madhubani crime news

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत लोरिका गांव स्थित एक युवक का पहले अपहरण किया गया. उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की, फिर गोली मार दी.

madhubani
madhubanimadhubani

By

Published : Jun 12, 2020, 7:35 AM IST

मधुबनीःनीतीश कुमार के शासनकाल में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर से दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र का है जहां कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष के बेटे की हत्या
बताया जाता है कि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत लोरिका गांव स्थित एक युवक का पहले अपहरण किया गया. उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की, फिर गोली मार दी.

पैसे को लेकर चल रहा था विवाद
दरअसल मृतक के साथ कई दिनों से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. गांव के ही बेखौफ अपराधियों ने पहले तो उसका अपहरण किया और फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मार दी. मृतक की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी मधवापुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शिवचंद्र झा के 35 वर्षीय बेटे सुशांत कुमार झा के रूप में हुई हैं.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के सूचना मिलते ही बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details