बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर दी गई बधाई - बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी ने शक्ति सिंह गोहिल

कांग्रेस नेता कृष्ण कांत झा ने शक्ति सिंह गोहिल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोहिल का निर्वाचित होना बीजेपी के लोकतंत्र का चीरहरण करने के प्रयास का मुंहतोड़ जवाब है.

patna
patnapkg

By

Published : Jun 21, 2020, 1:19 PM IST

मधुबनीः बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर बधाई दी गई. कांग्रेस के संगठन सचिव सह चुनाव अभियान समिति सदस्य कांग्रेस नेता कृष्ण कांत झा ने बधाई देते हुए कहा कि गोहिल का निर्वाचित होना भाजपा के धन, बल और सत्ता पर किए जा रहे लोकतंत्र का चीरहरण करने के प्रयास का मुंहतोड़ जवाब है.

शक्ति सिंह गोहिल को राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर बधाई
कांग्रेस नेता ने कहा कि गोहिल का जीतकर सदन में जाना बेहतर साबित होगा. इनके निर्वाचित होने से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लगातार गरीबों और वंचितों के हक की आवाज उठाने में मदद मिलेगी. इस मौके पर मधुबनी जिला कांग्रेस सेवा दल के मुख्य रंजन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई
वहीं, हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व जिप अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा, एनएसयूआई महासचिव आलोक कुमार झा, अमन झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details