बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ramcharitmanas controversy: मधुबनी में शिक्षामंत्री के खिलाफ परिवाद दायर, भावना आहत करने का आरोप - ETV Bharat News

मधुबनी में बिहार के शिक्षा मंत्री पर परिवारवाद दायर (Complaint filed in Madhubani ) किया गया है. रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया. मधुबनी भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 19, 2023, 10:39 PM IST

शिक्षामंत्री के खिलाफ परिवाद दायर

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर परिवारवाद दायर (Complaint filed against education minister ) किया गया है. रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के विवादित बयान को बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के नेता भी शिक्षामंत्री की निंदा करते दिख रहे हैं. वहीं अब कई जगहों पर शिक्षा मंत्री के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया जा रहा है. साथ ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी मांग की जा रही है. इसी कड़ी में मधुबनी में भी बीजेपी ने शिक्षामंत्री के खिलाफ परिवाद दायर किया है.

ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas controversy: हाजीपुर में शिक्षा मंत्री पर परिवाद दायर, BJP ने जताई नाराजगी

मधुबनी में भी परिवाद दायरःमधुबनी भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष संजय कुमार पांडे के द्वारा मधुबनी के मुख्य नायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है. दायर परिवाद में शिक्षा मंत्री के द्वारा रामचरित्र मानस पर आपत्तिजनक बयान के जरिए एक बड़े समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप लगाया है. संजय पांडे ने बताया कि रामचरितमानस पर की गई विवादित टिप्पणी एक सौ करोड़ भारतीय के हिंदुत्व का अपमान है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह बिहार ही नहीं यह देश का अपमान है. रामचरितमानस तुलसीदास रचित है.

"मैंने व्यवहार न्यायालय में एक केस दायर किया है. कुछ दिन पहले शिक्षामंत्री ने रामचरित मानस पर एक बयान दिया था. उस बयान से मैं इतना आहत किया कि मैं कोर्ट आने पर मजबूर हो गया. रामचरितमानस मनुष्य के आचरण के लिए एक-एक चीज का वर्णन है. मनुष्य का कैसा आचरण होना चाहिए इसमें सारी जानकारी है और बिहार के शिक्षामंत्री रामचरितमानस पर ही सवाल उठा रहे हैं. यह तो बिहार जैसे राज्य का दुर्भाग्य है कि यहां ऐसा शिक्षा मंत्री मिला है जिसे रामचरितमानस के बारे में ही पता नहीं है. इसलिए मैंने कोर्ट में परिवाद दायर कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है" - संजय पांडेय, उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, मधुबनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details