मधुबनी:प्रमंडलीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने जिलाधिकारी और अन्य पदाधिारियों सके साथ समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर कई आवश्यक निर्देश जारी किए गए.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक
प्रमंडलीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा ने जिलाधिकारी के साथ लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष को वीसी से जुड़ने का निर्देश जारी किया गया.
जुर्माना वसूलने का आदेश
जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे और सभी अनुमंडलों, प्रखंडों, अंचलों और थाना के पदाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे. प्रमंडलीय आयुक्त ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने और बगैर मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूलने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया.
बाढ़ क्षेत्रों में माईकिंग करने का निर्देश
बाढ़ संभावित क्षेत्रों में निरंतर माईकिंग कराने और क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर उनकी सहायता लेने का भी आदेश दिया गया. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिला की स्थिति से प्रमंडलीय आयुक्त को अवगत कराया.