मधुबनी:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग घरों से निकलकर बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. इसी क्रम में घर से बाहर निकले दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना जयनगर थाना अंतर्गत एनएच-105 मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास घटी है.
मधुबनी: दो बाइक सवार की आपस में जोरदार टक्कर, नशे की हालत में थे दोनों चालक - बाईक से टक्कर
मधुबनी में एक बाइक सवार सब्जी बेचने जयनगर मार्केट से जा रहा था. वहीं, विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई.
दो बाइक की आपस में टक्कर
बताया जाता है कि एक बाइक सवार सब्जी बेचने जयनगर मार्केट से जा रहा था. वहीं, विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों युवक गांव के ही रहने वाले हैं. एक युवक अमित कुमार जो जयनगर शहर के राजपूतानी टोला का है और दूसरा दीपक कुमार जो कुआढ़ गांव का है.
नशे की हालत में थे दोनों युवक
डॉक्टरों ने दोनों युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुये उन्हे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. जिससे दोनों युवक का सही ढ़ंग से ईलाज हो सके. डॉक्टर ने बताया कि दोनों युवक नशे की हालत में थे और दुर्घटना भी नशे की हालत में ही हुई है.