बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: सीओ ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कालाबाजारी का अनाज किया जब्त - झंझारपुर में अस्थायी गोदामों की जांच

सोमवार देर रात अनुमंडल पदाधिकारी ने बाजार समिति झंझारपुर के परिसर में दो अस्थायी गोदामों की जांच की. जहां उन्होंने काफी मात्रा में अरवा चावल जब्त किया.

Black marketing of food grains in Madhubani
Black marketing of food grains in Madhubani

By

Published : Mar 9, 2021, 10:57 PM IST

मधुबनी: अनुमंडल प्रशासन ने जिले में खाद्यान्न कालाबाजारी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार देर रात सीओ ने बाजार समिति झंझारपुर के परिसर में दो अस्थायी गोदामों की जांच की. जहां उन्होंने काफी मात्रा में अरवा चावल जब्त किया.

यह भी पढ़ें:-JDU के पूर्व विधायक का दावा, कभी भी टूट सकता है एनडीए गठबंधन

वहीं इस दौरान बाजार समिति के शेड पर अस्थायी तौर पर अनाज का भंडारण रखने वाला कारोबारी फरार हो गया. उनके द्वारा अनाज भंडारण का कोई साक्ष्य नहीं दिखाए जाने पर देर रात में ही प्रशासन ने गोदाम को सील कर वहां पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति कर दिया. मंगलवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कालाबाजारी के आरोप में दोनों गोदाम से चावल और गेंहू जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें:-बिहार में 2.5 करोड़ बुजुर्ग, यही रफ्तार रही तो वैक्सीनेशन में लग जाएंगे सालों

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है. जिसमे बड़े पैमाने पर अनाज जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस बल के सहयोग से अनाज जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details