बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: मधुबनी में CM नीतीश करेंगे अर्बन हाट का उद्घाटन, सभी तैयारियां पूरी - मधुबनी में समाधान यात्रा

Madhubani News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों बिहार में समाधान यात्रा पर हैं. वे प्रदेश के अलग-अलग जिलों को भ्रमण कर रहे हैं और वहां विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सिवान, वैशाली और सारण जिले की यात्रा करने के बाद सीएम आज मधुबनी जिले की यात्रा करेंगे. जहां वह अर्बन हाट का उद्घाटन करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Jan 11, 2023, 7:29 AM IST

मधुबनी:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा (Nitish Kumar Samadhan Yatra) पर इन दिनों बिहार के अलग-अलग जिलों का भ्रमण कर रहे हैं और वहां विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के माध्यम से आज मधुबनी जिले का भ्रमण करेंगे और वहां के लोगों से मुलाकात करेंगे. सीएम के यात्रा को लेकर जिले में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसको लेकर शनिवार को सदर एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की थी.

ये भी पढ़ें-'समाधान यात्रा' पर निकल रहे हैं CM नीतीश, 4 जनवरी से 7 फरवरी तक का ये रहा पूरा शेड्यूल

मधुबनी में सीएम की समाधान यात्रा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मधुबनी में समाधान यात्रा के तहत जिले में हुए विकास कार्यों का जायजा लेंगे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. सीएमअररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट का उद्घाटन करेंगे. सीएम आज मधुबनी में मिथिला अर्बन हाट का उद्घाटन करेंगे. ये मधुबनी के अररिया संग्राम में बना है. मिथिला अर्बन हाट को दिल्ली हाट के तर्ज पर बनाया गया है. सीएम के उद्घाटन से पहले बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने इसका निरीक्षण किया और बारीकी से जायजा लिया.

सुरक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला और अनुमंडल प्रशासन की ओर से लगातार निरीक्षण किया गया है. सीएम के आगमन को लेकर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग किया. मींटिग के दौरान डीएसपी का मुख्य रूप से सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के को लेकर कड़ा निर्देश दिया.

सभी थानों को अलर्ट रहने का निर्देश: एसपी सुशील कुमार ने मिथिला अर्बन हाट, हेलीपैड स्थल, थाना भवन, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के आवास और विभिन्न सड़कों का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी, डीएसपी आशीष आनंद, अररिया ओपी प्रभारी बलवंत कुमार के आलावा जिला के कई पदाधिकारी साथ थे. सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में गस्ती तेज करते हुए हर गतिविधि पर स्वयं नजर रखने और गस्ती में रहने को लेकर निर्देश दिया गया है.

अलर्ट मोड में जिला प्रशासन: रहिका थानाध्यक्ष को विशेष टीम बनाकर चप्पे-चप्पे पर टीम को अलर्ट रखने और हर गतिविधि का रिपोर्ट देने को कहा गया है. सीएम के आगमन से लेकर हर क्षेत्र का स्वयं मॉनेटरिंग करेने का आदेश दिया गया है. सुरक्षा को लेकर कही से कोई कमी न हो इसको लेकर पूर्व से ही पुलिस अधिकारी को अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही सीएम के आने व जाने वाले मार्ग सहित अन्य सभी मार्गो में ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर भी टीम को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details