मधुबनी:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिलान्यास का दौर तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 करोड़ 82 लाख की लागत से 8,000 स्क्वायर फीट में बनने वाली मिथिला हाट का शिलान्यास किया.
मधुबनी: 3.82 करोड़ की लागत से बनेगा मिथिला हाट, नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास - Chief Minister Nitish Kumar laid the foundation stone
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 करोड़ 82 लाख की लागत से 8,000 स्क्वायर फीट में बनने वाली मिथिला हाट का शिलान्यास किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मधुबनी चित्रकला और संस्कृति के संवर्धन के लिए झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में मिथिला हाट बनेगा. मिथिला पेंटिंग, मिथिला संस्कृति कला, मधुबनी पेन्टिंग आदि के लिए पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. अररिया संग्राम हाट में मिथिला से जुड़ी कई चीजे लोगों को मिलेगी. मिथिलांचल संस्कृति को एक नया आयाम देगा. मिथिला की कलाकृति, इसकी संस्कृति से लोग नए रूप में रूबरू होंगे. यह एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा.
दिल्ली हाट की तरह बनेगा मिथिला हाट
सीएम ने कहा कि दिल्ली हाट की तरह ही मिथिला हाट का निर्माण किया जाएगा. एनएच 57 स्टेट मिथिला हाट का निर्माण 1.97 एकड़ में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल वन झंझारपुर के माध्यम से किया जाएगा इस हाट में 50 स्टाल , कार्यालय भवन, भंडार गृह , कला प्रदर्शनी भवन, सभागार , ओपन एयर थियेटर, शोभेनियर शॉप, फूड स्टॉल होगें. साथ ही कलाकारों के अस्थाई आवासन के लिए डोरमेट्री, पार्किंग आदि की व्यवस्था होगी. इसके बन जाने से लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा.