मधुबनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा (CM Nitish Kumar Samadhan Yatra) के छठवें दिन मधुबनी के रहिका प्रखंड के जगतपुर गांव पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. रहिका प्रखंड के जगतपुर पंचायत के वार्ड 4 स्थित महादलित बस्ती का सीएम ने बारीकी से निरीक्षण किया (CM Nitish inspected Mahadalit Basti in Madhubani) और गांव के लोगों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. वहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री सीधे मिथिला चित्रकला संस्थान में विभागीय समीक्षा करने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- समाधान यात्रा: मधुबनी में मिथिला अर्बन हाट का सीएम नतीश करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के इंतजाम में जुटी पुलिस
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लोगों ने किया स्वागत: मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान जीविका दीदियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों को बताया कि स्वयं सहायता समूह की संख्या बढ़ती जा रही है. आजीविका देश स्तर पर उसका नाम होनी चाहिए. 2017 में शुरू किया गया था. सीएम ने कहा कि पहले सिर्फ पुरुष काम करते थे, अब महिलाएं भी काम करेंगी. दोनों मिलकर काम करने से काम आगे बढ़ेगा. परिवार की आमदनी बढ़ेगी. बिहार गरीब राज्य है, सब लोग मिलकर काम करेंगे. राज्य का विकास होगा.
समाधान यात्रा के दौरान सीएम ने जीविका दीदियों से की बात: जीविका दीदी से संवाद के दौरान सीएम काफी काफी उत्साहित दिखे. जातिगत जनगणना पर उन्होंने बताया कि जनगणना में पता चल जाएगा कितने लोग राज्य से बाहर हैं. कितने राज्य में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. सीएम नीतीश कुमार गांवों में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इसके अलावा झंझारपुर के अररिया में बने अर्बन मिथिला हाट का उद्घाट करेंगे. मुख्यमंत्री झंझारपुर में मंत्री संजय झा के आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे और फिर गुरुरवार को दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे.