मधुबनीःजिले में कोरोना संक्रमणके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. बड़ी बात ये है कि जिले के कई सरकारी अधिकारियों की जान कोरोना के कारण चली गई है. इसी बीच खबर है कि जिले के बेनीपट्टी प्रखंडकार्यालय में कार्यरत लिपिक अनिल श्रीवास्तव का गुरुवार को कोरोना के कारण निधन हो गया.
इसे भी पढ़ेंःमधुबनीः बेनीपट्टी से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा की कोरोना से मौत, शोक की लहर
बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय में कार्यरत लिपिक अनिल श्रीवास्तव पिछले 20 दिनों से कोरोना पॉजिटिव थे. उनका इलाज सकरी में रामशिला नर्सिंग होम में चल रहा था. गुरुवार को उनकी मौत हो गई. उनके बारे में उनके सहकर्मी बताते हैं कि श्री श्रीवास्तव बहुत ही ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति थे. दो वर्षों से बेनीपट्टी में कार्यरत थे. वे मधुबनी के मधवापुर प्रखंड के बलबा गांव के रहनेवाले थे.
इसे भी पढ़ेंःमधुबनीः बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ाई जा रही धज्जियां