नई दिल्ली/मधुबनी : कुछ करने का जज्बा हो, तो उसे जरूर कर सकते हैं. चाहे फिर वह पूरे देश को स्वच्छ करना ही क्यों ना हो. ऐसा ही प्रण लिया है बिहार के मधुबनी के कलाकारों ने. बिहार में कई जगहों पर स्वच्छता का संदेश देने के बाद अब वो राजधानी दिल्ली में इस संदेश को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. राजधानी में गंदी पड़ी दीवारों पर मधुबनी चित्रकारी कर लोगों को गंदगी ना फैलाने का संदेश भी दे रहे हैं.
साउथ दिल्ली के ओखला मंडी इलाके में कुछ लोग गंदी पड़ी दीवारों पर रंग बिरंगी चित्रकारी करते हुए दिखे. जिसमें कई महिलाएं और नौजवान भी शामिल थे. इन्ही कलाकारों में से एक रामकुमार दत्त ने बताया कि वह बिहार के कला क्रम जितवारपुर से हैं और उनके ग्रुप ने पटना जंक्शन और मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यह स्वच्छता अभियान चलाया है.
जहां गंदी पड़ी दीवारों पर सुंदर-सुंदर चित्रकारी के जरिए लोगों को सफाई का संदेश दिया गया है. रामकुमार का कहना था कि मधुबनी रेलवे स्टेशन जहां सबसे ज्यादा गंदे स्टेशनों में शुमार हुआ करता था वह आज सुंदरता और साफ-सफाई के लिए जाना जाता है.
दीवारों पर पेंटिंग करती कलाकार साउथ एमसीडी ने दिया है जिम्मा
रामकुमार दत्त का कहना है कि बिहार में सुंदरता को लेकर किए गए हमारे काम से प्रभावित होकर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने हमें दिल्ली में इस प्रकार दीवारों पर सुंदर-सुंदर चित्रकारी करने का जिम्मा दिया है. इसी कड़ी में हम साउथ दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर गंदी पड़ी दीवारों को साफ कर उन पर यह चित्रकारी कर रहे हैं. चित्रकारी से स्वच्छता का संदेश
खास बात यह है कि बिहार से आए इन कलाकारों का साथ दिल्ली के भी कई कलाकार दे रहे हैं. दिल्ली की रहने वाली सुमित्रा देवी का कहना है कि वह अक्सर इस प्रकार की पेंटिंग करती रहती हैं.
अब वह लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए दीवारों पर यह पेंटिंग बना रही हैं. इसके अलावा पेंटिंग कर रही सरिता दत्ता ने बताया कि वह बिहार के मधुबनी से आई हैं और लोगों को इन पेंटिंग के माध्यम से सफाई का संदेश दे रही हैं. दीवारों पर जानवर और डस्टबिन शौचालय आदि बनाकर लोगों को यह बताने की कोशिश की जा रही है कि अपने आसपास सफाई रखना कितना जरूरी है.