मधुबनी:जिले के बाबूबरही बिधानसभा में लोजपा प्रत्याशी अमरनाथ साह के पक्ष में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनावी रैली की. उन्हें मिथिला के रीति-रिवाजों के अनुसार पाग, दुपट्टा से सम्मानित किया गया. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की विधानसभा चुनाव को देखते हुए, चुनाव के लिए हमारी पार्टी व कार्यकर्त्ता तैयार है और अबकी बार सिर्फ चिराग की ही सरकार बनेगी.
चिराग ने कहा- 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' की तर्ज पर बनेगी लोजपा सरकार - बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट
नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में विकास कम और घोटाले ही ज्यादा हुए हैं. सबसे बड़ा घोटाला सात निश्चय वाला ही है, जिसमें से नल-जल योजना की हकीकत सभी को पता चल चुकी है. जल्द ही हम इसपर से पर्दाफाश करने वाले हैं.
चिराग पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के नारा को बुलंद किया. उन्होंने कहा कि बिहारी फर्स्ट विधानसभा सरकार बनने जा रही है, नीतीश कुमार के विदाई का दिन है. उन्होंने कहा कि-
- बिहारी फर्स्ट विधानसभा सरकार बनने जा रही है, नीतीश कुमार के विदाई का दिन है.
- बिहार के छात्र को दूसरे प्रदेश जाना पड़ता है, शिक्षा के लिए मेरी सरकार बनी तो छात्रों को कहीं नहीं जाना होगा.
- भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को जेल जाना चाहिए, अगर मेरी सरकार बनी तो सात निश्चय की जांच करेंगे.
- मेरी सरकार बनी तो बिहार के युवा को बिहार में ही रोजगार मिलेगा, यहां विभिन्न कंपनियां खोल विदेश से भी निवेश किया जाएगा.
- जब तक युवा के हाथों को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक बिहार का विकास असंभव है. रोजगार मिलने से कई लोगों का पेट भर सकता है.
वहीं मुजफ्फरपुर के सकरा के सीहो हाई स्कूल में चिराग पासवान ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोजपा प्रत्याशी संजय पासवान को वोट देने की अपील की. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही मुख्य बातें- .
- लोजपा की सरकार बनी तो बिहार में कल कारखानों का जाल बिछेगा. बिहार के मजदूरों को बाहर जाने से रोका जाएगा. उन्हें रोजगार यहीं मुहैया कराई जाएगी.
- बिहार सरकार पर वार करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं विफल हो गई हैं. नल जल योजना फ्लॉप हो चुकी है. आज भी रोजगार के लिए बिहार वासी परेशान है.
- लोजपा प्रत्याशी प्रत्याशी संजय पासवान ने भी इस दौरान की जनसभा. संजय पासवान ने कहा कि सकरा के मतदाताओं का समर्थन मिला तो सकरा को अनुमंडल का दर्जा, लहोरना पुल का निर्माण तथा स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगा.
- कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सकरा में केंद्रीय विद्यालय के लिए 7 एकड़ जमीन उपलब्ध होने के बावजूद नीतीश सरकार द्वारा विद्यालय की आवश्यकता नहीं होने की बात कह कर सकरा वासियों की उपेक्षा की है.