बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani Road Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से एक बालक की मौत, चालक समेत 3 जख्मी

मधुबनी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से उसमें सवार एक बालक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ट्रैक्टर के पलटने से एक बालक की मौत
ट्रैक्टर के पलटने से एक बालक की मौत

By

Published : Jul 28, 2023, 9:06 AM IST

मधुबनीःबिहार के मधुबनी मेंतेज गति से जा रहा एक ट्रेक्टर पिकअप वाहन को साईड देने के दौरान पलट गया. जिससे ट्रेक्टर पर सवार एक बालक की दब जाने के कारण मौतहो गई. वहीं चालक समेत दो बालक घायल हो गया. जिसका इलाज झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल मे चल रहा है. घटना भैरबस्थान थाना क्षेत्र के रामखेतरी गांव के कमला नदी के पश्चिमी बांधकी है.

ये भी पढ़ेंःसड़क किनारे खड़ी बस को पीछे से दूसरी बस ने मारी टक्कर, मौके पर 2 की मौत

घटना में एक बालक की मौतः जानकारी के अनुसार रामखेतरी गांव के विष्णुदेव कामत का ट्रेक्टर गांव के नावालीग चालक नीतीश चौपाल चाल चला रहा था. जिस पर चार अन्य बालक सवार होकर गोबर बोरिया का खेप लेकर कहीं ले जा रहा थे. इसी बीच बांध पर खड़ी एक पिकअप वाहन ट्रेक्टर नजदीक आने पर अपना गाड़ी चालू कर बढ़ाने लगा तो अचानक ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगाया. जिससे ट्रेक्टर पलटी मार दिया. जिसमें चालक समेत तीन बालक बुरी तरह से दब गए जबकि एक बच्चा ट्रैक्टर से कूद गया. ट्रैक्टर पलटने से एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा: सूचना के बाद तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को जेसीबी से उठा कर सभी घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गांव के ही बिन्दे राम का पुत्र 12 वर्षीय विकाश राम, घायल चालक 16 वर्षीय नीतीश चौपाल पिता राम प्रसाद चौपाल, बेचन चौपाल का 12 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार और राज कुमार चौपाल के 12 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details