बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूजा करने मां के साथ मंदिर पहुंचा था बेटा, तालाब में गया नहाने, हुई मौत - मधुबनी में डूबने से मौत

मधुबनी के एक तालाब में एक बच्चा डूब गया. घटना लखनौर थाना क्षेत्र के महादेव मंदिर परिसर में घटी.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Aug 17, 2021, 5:31 AM IST

मधुबनीःतालाब में 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. घटना मधुबनी (Madhubani) लखनौर थाना क्षेत्र के ऑक्सी महादेव मंदिर प्रांगण की है. मौत की खबर सुनते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. दरअसल सोमवारी को पूजा करने काफी संख्या में लोग महादेव मंदिर पहुंचे थे. इसी दरमियान कुछ बालक तालाब में स्नान करने लगे. इसी दौरान हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें- पिकनिक बन गया काल, रोहतास के मांझर कुंड में डूबकर 2 दोस्तों की मौत

मृतक की पहचान गंगापुर पंचायत के गुणाकर पुर गांव के साधु शाह के 12 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है. बालक के डूबने की खबर उसके साथी ने डर के कारण किसी को नहीं बतायी. जब काफी विलंब हुआ, तो मृतक बालक के परिजनों ने खोजबीन शुरू की.

काफी समय बाद बालक का शव ऑक्सी महादेव के तालाब से बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही लखनौर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लिया लेकिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दी. जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में बकरी चराने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, पसरा मातम

ABOUT THE AUTHOR

...view details