मधुबनी: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसी के साथ जिले में कंटेनमेंट जोन में भी इजाफा होता जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव, बिहार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की.
वर्तमान स्थिति की समीक्षा
इस दौरान मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन मधुबनी की ओर से किए जा रहे प्रयासों और उसकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. पूर्व के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने निदेशित किया था कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद और कोलकाता से आने वाले प्रवासियों को ए कैटेगिरी में रखते हुए सभी को प्रखंड क्वॉरेंटाइन कैम्प में रखा जाए. वहीं अन्य जगहों से आने वाले प्रवासियों को पंचायत और ग्राम स्तरीय क्वॉरेंटाइन में रखने का निर्देश दिया था.