बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, लॉकडाउन को लेकर दिए अहम निर्देश - Chief Secretary holds review meeting through video conferencing

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक कर पंखा-कुलर की दुकानों को खोलने के आदेश दिए. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन करने के भी निर्देश दिए.

madhubani
madhubani

By

Published : May 6, 2020, 6:10 PM IST

मधुबनी:कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन को लेकर बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनसे चर्चा की. इस बैठक के दौरान उन्होंने कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए.

बैठक में मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि बिहार के बाहर से आने वाले सभी प्रवासी लोगों की पहली स्क्रीनिंग रेलवे स्टेशन पर और फिर दूसरी प्रखण्ड के क्वारंटाइन सेंटर में की जाएगी. इस दो स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण का सख्ती से अनुपालन किया जाए और सभी प्रवासी लोगों को 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए. उसके बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाए.

समीक्षा बैठक में शामिल जिलाधिकारी और वरीय अधिकारी

गर्मी के कारण पंखा-कूलर की दुकानों को खोलने के निर्देश

इसके अलावे मुख्य सचिव में प्रदेश में बढ़ रही गर्मी को लेकर कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कुछ आवश्यक सेवाओं की दुकानों को खोला जाए. उन्होंने पंखा-कूलर की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाईल, लैपटॉप), ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स, सिमेन्ट-बालू, हार्डवेयर की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए. वहीं, ऑटोमोबाइल के शो रूम को अल्टरनेटिव और वर्कशॉप को हरेक दिन खोलने के लिए निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details