मधुबनी:कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन को लेकर बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनसे चर्चा की. इस बैठक के दौरान उन्होंने कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए.
बैठक में मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि बिहार के बाहर से आने वाले सभी प्रवासी लोगों की पहली स्क्रीनिंग रेलवे स्टेशन पर और फिर दूसरी प्रखण्ड के क्वारंटाइन सेंटर में की जाएगी. इस दो स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण का सख्ती से अनुपालन किया जाए और सभी प्रवासी लोगों को 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए. उसके बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाए.