बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व, घाटों पर दिखी पुलिस की तैनाती

सूर्योदय के साथ ही उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया गया. गंगा सागर घाट, महारानी घाट, कमला बलान नदी पर पिपराघाट, कंदर्पी घाट, परतापुर घाट आदि घाटों पर बड़े हर्षो-उल्लास के साथ छठ महापर्व मनाया गया.

By

Published : Nov 3, 2019, 12:02 PM IST

छठ महापर्व

मधुबनीःजिले में कार्तिक शुक्ल के सप्तमी तिथि को सुबह में भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ संपन्न हुआ. ऐसे में बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने छठ महापर्व को मनाया.

घाटों पर दिखी कड़ी सुरक्षा
घाटों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. संवेदनशील घाटों पर खासकर के पुलिस बल तैनात किए गए थे. साथ ही जिला प्रशासन के आदेश पर आला अधिकारी घाटों का लगातार निरीक्षण करते रहे.

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व

हर्षोल्लास के साथ महापर्व हुआ संपन्न
सूर्योदय के साथ ही उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया गया. गंगा सागर घाट, महारानी घाट, कमला बलान नदी पर पिपराघाट, कंदर्पी घाट, परतापुर घाट आदि घाटों पर बड़े हर्षो-उल्लास के साथ महापर्व मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details