बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झंझारपुर में शबनम के शव को खोजने पहुंची CBI, घर के अंदर और बाहर चल रही है खुदाई - police administration

स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सीबीआई टीम घर के अंदर और बाहर खुदाई कर शव की खोज में जुटी हुई है.

मधुबनी पहुंची सीबीआई की टीम

By

Published : Jun 14, 2019, 11:11 AM IST

मधुबनी: हत्या के मामले में जांच-पड़ताल करने के लिए झंझारपुर में सीबीआई की टीम पहुंची है. झंझारपुर थाना स्थित झंझारपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी मो सयुम के घर पर जांच कर रही है.

स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सीबीआई टीम घर के अंदर और बाहर खुदाई कर शव की खोज में जुटी हुई है. दरअसल मोहम्मद सयुम के पुत्र मोहम्मद फिरोज की शादी मधुबनी स्टेडियम रोड निवासी स्वर्गीय नूर आलम की पुत्री शबनम आरा से 2006 में हुई थी.

मधुबनी पहुंची सीबीआई की टीम

7 वर्ष से शबनम की कोई जानकारी नहीं
आरोप है कि शादी के बाद शबनम को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. ससुराल वाले शबनम को पति के पास विदेश भेजने के नाम पर मायके से ले आए. शबनम आरा के भाई के मुताबिक 7 वर्ष तक शबनम से कोई सम्पर्क नहीं हुआ. ससुराल वाले से पूछने पर बताया जाता रहा कि शबनम नीदरलैंड में है. जिसके बाद पर शबनम के परिजनों ने मधुबनी नगर थाना में केस दर्ज करा कर सही सलामत बरामदगी की मांग की. इस मामले की सुनवाई करते हुए पटना उच्च न्यायालय ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया था. जिसके बाद आज सीबीआई की टीम ससुराल वाले के घर पर जांच-पड़ताल करने के लिए पहुंची है.

खुदाईकरने में लगी जेसीबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details