बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: शबनम हत्याकांड आरोपी की तलाश में झंझारपुर पहुंची सीबीआई की टीम - झंझारपुर पुलिस

मधुबनी में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सीबीआई टीम ने आरोपी की तलाशी के लिए घर में छापेमारी की. सीबीआई टीम 2017 से लगातार छापेमारी कर रही है .

झंझारपुर पहुंची सीबीआई टीम

By

Published : Oct 31, 2019, 2:03 PM IST

मधुबनी: सीबीआई की टीम 5 साल पूर्व शबनम हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी फैयाज अहमद की तलाश में झंझारपुर लंगड़ा चौक वार्ड 12 पहुंची. टीम ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आरोपी की तलाश में उसके घर पर छापेमारी की. हालांकि छापेमारी के दौरान टीम को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. मामले को लेकर इससे पहले भी कई बार टीम यहां छापेमारी कर चुकी है.

क्या है मामला?
बता दे कि 2006 में बड़े ही धूमधाम से मृतक शबनम की शादी झंझारपुर के मोहम्मद सयुम के बड़े बेटे मोहम्मद फिरोज अहमद के साथ हुई थी. लेकिन 5 साल के बाद मृतका शबनम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की गुहार लगाई थी. जिसके बाद 2017 में मामले को सीबीआई को सौपा गया. इसको लेकर सीबीआई टीम कई बार जिले के झंझारपुर में छापेमारी कर चुकी है. मामले में मृतक के पति मोहम्मद फिरोज अहमद को सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन उसका देवर फैयाज अहमद उर्फ छोटू अभी भी फरार चल रहा है.

छापेमारी के दौरान

सीबीआई लगातार कर रही छापेमारी
सीबीआई 2017 से धारा 320 सहित 304 बी, 304, 364, 344, 201 के तहत मामला दर्ज कर लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि कुछ महीने पहले भी टीम ने झंझारपुर पहुंचकर मृतक के ससुराल के घर में खुदाई करवाई थी. उस समय भी टीम को यहां से कुछ नहीं मिला था. आज एक बार फिर टीम को खाली हाथ वापस पटना लौट पड़ा.

आरोपी की तलाश में झंझारपुर पहुंची सीबीआई टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details